लेख

Panch Sagar Shaktipeeth

Rate this post

Panch Sagar Shaktipeeth : पंचासागर का नाम तो आपने सुना ही होगा यहाँ पर माता सती के शक्तिपीठ होने का सुनने में आता है यह शक्तिपीठ, उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास स्थित है जहां माता सती के निचले दांत गिरे थे। वाराणसी धाम की यात्रा करना बहुत ही शुभ माना जाता है यहाँ पर विशाल मंदिर बाना हुआ है। वाराणसी घाट की यात्रा करने के लिए लोग नाव में बैठकर इस पवान घाट की यात्रा करते है। यहाँ पर माता सती के सुन्दर शक्तिपीठ को देखना तो जरुर बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *