Panch Sagar Shaktipeeth : पंचासागर का नाम तो आपने सुना ही होगा यहाँ पर माता सती के शक्तिपीठ होने का सुनने में आता है यह शक्तिपीठ, उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पास स्थित है जहां माता सती के निचले दांत गिरे थे। वाराणसी धाम की यात्रा करना बहुत ही शुभ माना जाता है यहाँ पर विशाल मंदिर बाना हुआ है। वाराणसी घाट की यात्रा करने के लिए लोग नाव में बैठकर इस पवान घाट की यात्रा करते है। यहाँ पर माता सती के सुन्दर शक्तिपीठ को देखना तो जरुर बनता है।
Related Articles
Shree Aparna Shaktipeeth Bhabanipur
Posted on Author Dharmendra Singh
Shree Aparna Shaktipeeth Bhabanipur : करतोयाटट अपणी शक्तिपीठ बांग्लादेश : माता सती का यहाँ पर बहुत ही पुराना मंदिर जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से भारी मात्रा में आते है यहाँ की सुन्दरता देखने के बाद हमें आभास होता है की जिन्दगी में मोका मिले तो एसी जगह पर घुमने के लिए जरुर जाना […]
प्रतिभा का विकास
Posted on Author Dharmendra Singh
प्रतिभा का विकास दो तरीके से संभव है, प्रथम जन्मजात डीएनए और आरएनए के कारण जो उसके माता-पिता द्वारा आने वाली उस संतानों को मिलता है। द्वितीय हम विशेष माहौल और विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभाओं का विकास कर सकते हैं थोड़ा सा इसमें समय का खर्च करना पड़ता है।