Maa Narayani Suchindram Shakti Peetha : माना जाता है की तमिलनाडु के कन्याकुमारी-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर शुचितीर्थम शिव जी का बहुत ही पवित्र मंदिर है, जहां पर माता सती के ऊपरी दांत (ऊर्ध्वदंत) गिरे थे। इस मंदिर की बनाबट अलग ही प्रकार की है जो तमिलनाडु में स्थित अति सुन्दर मंदिर है। यहाँ पर लोग माता सती को शुचि नारायणी के नाम से पूजा करते हैं पूजा के दिन पूरे मंदिर खास तौर से सजाया जाता है और सभी लोग एक साथ मिलकर मस्ती भरे माता नारायणी के भजन कीर्तन करते है।