Shree Aparna Shaktipeeth Bhabanipur : करतोयाटट अपणी शक्तिपीठ बांग्लादेश : माता सती का यहाँ पर बहुत ही पुराना मंदिर जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से भारी मात्रा में आते है यहाँ की सुन्दरता देखने के बाद हमें आभास होता है की जिन्दगी में मोका मिले तो एसी जगह पर घुमने के लिए जरुर जाना चाहिए पता नहीं फिर कभी यहाँ पर आने का मोका मिलता है या नहीं। अपर्णा शक्तिपीठ एक ऐसी जगह है जहां देवी माता सती की बाईं पायल गिरी थी। यहां देवी की अपर्णा या अर्पान के रूप में पूजा की जाती है जो कि कुछ भी नहीं खातीं और भगवान शिव को बैराभा का रूप मिला। भवानीपुर गांव करवतया नदी के किनारे पर स्थित है।