Birsha Munda

भारत की आजादी के इतिहास के पन्नों से गुम आदिवासियों का योगदान भागवान विरसा मुंडा (Birsa Munda)

5/5 - (1 vote)

भारत की इतिहास की आजादी में लेख कौन है आदिवासियों के साथ ऐसी बेईमानी की कि उनके एक योगदान के लिए एक लाइन तक नहीं लिख  सके।  आजादी के साथ में वह महान वीर नायक जिस का योगदान आदिवासी इतिहास के लिए नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष के लिए भी महान था बहुत ही कम उम्र महज 24 साल की उम्र में इतना बड़ा काम किया अगर आज हमारा देश आजाद है तो कहीं ना कहीं उनके काम के कारण भी हमारा देश आजाद है वह महान इंसान जिन्हें हम भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जानते हैं जिन्होंने अपने छत्तीसगढ़ के जंगलों को बचा लिया अंग्रेजों के हाथों से और आपको मालूम है अंग्रेजों को पता होता कि छत्तीसगढ़ के जंगलों के नीचे भरपूर मात्रा में मौजूद हैं तो शायद मुश्किल होता देश को आजाद कराने के लिए आज हम बात करेंगे भगवान बिरसा मुंडा भारत के आजादी के दास में उनके योगदान और आदिवासियों का अंग्रेजों से आजादी के लिए किया हुए संघर्ष।

Birsa Munda
BhagwanBirsa Munda

इन्हें भी देखे

भारत के महान सम्राट चन्द्र गुप्त मौर्य, मौर्यवंश के संस्थापक

इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय साम्राज्य एक महान योद्धा सम्राट अशोक

महान राजपूत योद्धा पृथ्वीराज चौहान

महान गौंड राज्य की महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती 

महाराणा प्रताप भारत की धरती का वीरपुत्र जिसने कभी समझौता नहीं किया 

मरतेदम तक लड़ती रही झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई 1857

वीर योद्धा जिसने देश के लिए योगदान दिया महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज

भारत की आजादी के इतिहास के पन्नों से गुम आदिवासियों का योगदान भागवान विरसा मुंडा

Comments are closed.