New

Mata Mukteshwari Temple West-Bengal : किरीट विमला शक्तिपीठ/ माता मुक्तेश्वरी मंदिर पश्चिम-बंगाल

5/5 - (1 vote)

पश्चिम बंगाल में स्थित माता सती का किरीट विमला शक्तिपीठ बहुत ही प्रसिद्ध है पश्चिम बंगाल में मुर्शीदाबाद जिला के लालबाग के पास स्थित माता सती के इस पवित्र स्थान को किरीट विमला और माता मुक्तेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है।

यहाँ पर इन्हें एक अन्य नाम देवी भुवनेशी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ माता सती का मुकुट गिरा था। किरीट का अर्थ ही सिर का आभूषण या मुकुट होता है। जिससे यहाँ देवी माता सती को विमला के रूप में जाना जाता है।

Abhishek Singh
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अभिषेक सिंह मैं जबलपुर जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 19 वर्ष की है अभी मैने रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय से स्नातर की परीक्षा ‍उत्तीर्ण की है ये तो आप सभी जानते हैं कि आज कल लोग जिंदगी में खुश रहने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है लेकिन फिर भी वह असफल हो जाते हैं और यह सोचने लगते है, कि हम क्या करें क्या न करें हम सभी लोगों का जीवन एक पेड़ की तरह है कि जब तक अपने आप पर विश्वास हैं तो किसी भी परिस्थिति में अपना जीवन बेहतरीन तरीके से जी सकते हैं|