Kalmadhav Shaktipeeth Madhya Pradesh : कालमाधव शक्तिपीठ मध्यप्रदेश

Rate this post

Kalmadhav Shaktipeeth Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में स्थित कालमाधव का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है मध्यप्रदेश के लोग इस मंदिर में बहुत अधिक मानता है भारत एक हिन्दू राष्ट्र होने के साथ सभी धर्मों को माने वाला देश भी है।
मध्यप्रदेश में आपको सबसे जादा धार्मिक जगह और धार्मिक लोग देखने को मिलेंगें मध्यप्रदेश के लोग धर्म को विशेष महत्त्व देते है।

हिन्दू पुराणों के अनुशार माना जाता है मध्यप्रदेश के अमरकंटक में शोन नदी के पास कालमाधव शक्तिपीठ स्थित है। जबकि अमरकंटक की यात्रा करने के लिए दूर-दूर मध्यप्रदेश के सोन नदी तट के पास माता का बायां नितंब गिरा था, जहां एक गुफा है।

error: Content is protected !!