New

Prayag Shaktipeeth Lalita Devi Temple Uttar Pradesh : प्रयाग शक्तिपीठ (ललिता देवी मंदिर) उत्तरप्रदेश

Rate this post

Prayag Shaktipeeth Lalita Devi Temple Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के लोग माता सती को बहुत ही पवित्र देवी मानते है और माता सती के हर त्यौहार को बड़े ही हर्ष के साथ में मानते है। माना जाता है कि उत्तर प्रदेश में इलाहबाद शहर के संगम तट पर माता की हाथ की अँगुली गिरी थी।

यहाँ तीन मंदिरों में सती के शक्तिपीठों के रूप में माना जाता है और तीनों ही मंदिर प्रयाग शक्तिपीठ की शक्ति ‘ललिता’ के हैं। यहाँ के शक्तिपीठ को माता ललिता देवी के नाम से भी जाना जाता हैं। जो वहाँ पर बहित ही प्रसिद्ध है।

Abhishek Singh
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अभिषेक सिंह मैं जबलपुर जिला का रहने वाला हूँ मेरी उम्र अभी 19 वर्ष की है अभी मैने रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय से स्नातर की परीक्षा ‍उत्तीर्ण की है ये तो आप सभी जानते हैं कि आज कल लोग जिंदगी में खुश रहने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है लेकिन फिर भी वह असफल हो जाते हैं और यह सोचने लगते है, कि हम क्या करें क्या न करें हम सभी लोगों का जीवन एक पेड़ की तरह है कि जब तक अपने आप पर विश्वास हैं तो किसी भी परिस्थिति में अपना जीवन बेहतरीन तरीके से जी सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *