Kamakhya Devi Temple Assam : माता सती का यह मंदिर असम के गुवाहाटी जिले में स्थित नीलांचल पर्वत के कामाख्या स्थान पर कामाख्या देवी मंदिर स्थित है। हिन्दू पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है। इस जगह पर माता की योनि भाग गिरा था। जिस कारण यहाँ के इस तीर्थस्थल के मन्दिर में माता सती के शक्ति की पूजा योनिरूप में होती है।
प्राचीन समय में यहाँ के मंदिर के गर्भगृह में कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। यहाँ पर योनि के आकार का एक शिलाखण्ड मौजूद है। कि जो रक्तवर्ण के वस्त्र से हमेशा ढका रहता है। हार वर्ष में यह मंदिर तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है।