Bhramari Shaktipeeth West Bengal : माता सती का मंदिर पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी के सालबाढ़ी ग्राम स्थित त्रिस्रोत स्थान पर भ्रामरी शक्तिपीठ के नाम से जानते है। यहाँ पर माता सती का बायाँ पैर गिरा था।
यहाँ पर माँ भ्रामरी शक्तिपीठ का मंदिर बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है यह पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है यहाँ पर माँ भ्रामरी माँ के दर्शन करने की लोगो में उत्सुकता रहती है। जिसे देखने के लिए भी हमारे भारत देश से भी लोग पश्चिम बंगाल जाते है।