Maa Naina Devi Temple Himachal Pradesh

Naina Devi Temple Himachal Pradesh : माँ नयना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश

Rate this post

Naina Devi Temple Himachal Pradesh : श्री माँ नयना देवी मंदिर यह मंदिर हिमाचलप्रदेश में बना हुआ है जिसकी सुनदरता की हर तरफ चर्चाये फैली हुई है जो सुन्दरता के लिए जाना जाता है। श्री माँ नयना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश या नैना देवी मंदिर नैनीताल हैं, जो नैनी झील जो भारत की सबसे सुन्दर झीलों में से एक है और वहुत प्रशिद्ध हैं, के उत्त्तरी किनारे पर मंदिर स्थित है। यह मंदिर सन 1880 में यहाँ पर हुयें भयंकर भूस्खलन से नयना देवी मंदिर नष्‍ट हो गया था।

Maa Naina Devi Temple Himachal Pradesh
माँ नयना देवी मंदिर हिमाचलप्रदेश

इसके बाद में पुनः बनाया गया। यह मंदिर माता सती जिसे अदिशक्ति माँ दुर्गा के रूप में इसकी पूजा की जाती है। यह मंदिर हिंदूओं के लिए विशेष महत्त्व का है। माँ नैना देवी की प्रतिमा के साथ भगवान श्री गणेशजी और माता काली की मूर्तियाँ भी इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठापित हैं। यहाँ पर एक पीपल का विशाल वृक्ष मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थित है।

Naina Devi Temple Himachal Pradesh : माँ नयना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश

मंदिर में माँ के दो नेत्र मौजूद हैं जो नैना देवी को दर्शाते हैं और नैनी झील के बारे में कहा जाता हैं की यहाँ पर माता सती के दोनों नेत्र यही पर आकर गिरे थे। इसीलिए इस मंदिर का नाम नयना देवी (नैना देवी) पड़ा।

error: Content is protected !!