पश्चिम बंगाल में स्थित माता सती का किरीट विमला शक्तिपीठ बहुत ही प्रसिद्ध है पश्चिम बंगाल में मुर्शीदाबाद जिला के लालबाग के पास स्थित माता सती के इस पवित्र स्थान को किरीट विमला और माता मुक्तेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है।
यहाँ पर इन्हें एक अन्य नाम देवी भुवनेशी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ माता सती का मुकुट गिरा था। किरीट का अर्थ ही सिर का आभूषण या मुकुट होता है। जिससे यहाँ देवी माता सती को विमला के रूप में जाना जाता है।