Manibandh Shaktipeeth Ajmer Rajasthan : मणिबंध शक्तिपीठ अजमेर राजस्थान

Rate this post

Manibandh Shaktipeeth Ajmer Rajasthan : माता सती का राजस्थान में मणिबंध के रूप में पूजा जाता है। यह राजस्थान में अजमेर से लगभग 11 किमी की दूरी पर गायत्री पहाड़ के पास स्थित मणिबंद शक्तिपीठ स्थापित है। माता सती की इस शक्तिपीठ को मणिदेविक मंदिर के नाम से भी पुकारा जाता हैं।

वेदों के अनुसार माना जाता है कि यहाँ पर माँ सती के हाथ की कलाई गिरी थी। यह शक्तिपीठ मणिदेविका शक्तिपीठ और गायत्री मन्दिर के नाम से बहुत जादा फ़ैल गया है। यहाँ शक्ति माँ गायत्री भी कहा जाता हैं।

error: Content is protected !!