Tripura Sundari Temple Tripura : त्रिपुरा के राधाकिशोरपुर गांव के माता बाढ़ी पर्वत शिखर पर माता का दायां पैर गिरा था। यह मंदिर पर्वत में होने के कारण और भी जादा मनमोहक लगता है।
इस मंदिर के हर तरफ हरयाली ही हरयाली और हरे भरे मैदान दिखाई देते है जो का लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है यहाँ की सुन्दरता का द्रश्य बनाये रखती है।