Shondesh Shonakshi Shaktipeeth Madhya Pradesh : शोणदेश शोणाक्षी शक्तिपीठ मध्यप्रदेश

Rate this post

Shondesh Shonakshi Shaktipeeth Madhya Pradesh : माना जाता है कि मध्य प्रदेश में भी माँ आदिशक्ति माता सती का प्रसिद्ध मंदिर है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भारी मात्रा में लोग माता के दर्शन करने के लिए आते है यह मंदिर हिन्दुओं का धार्मिक स्थल रहा है। मध्यप्रदेश के शोणदेश स्थान पर माता का दायां नितंब गिरा था।

यहाँ पर इस शक्तिपीठ को शोणाक्षी देवी के नाम से भी पूजा जाता है जिसकी कल्पना हर तरफ फैली हुई है जहाँ का द्रश्य बहुत ही मनमोहक है अक्शर लोग यहाँ पर यात्रा करने के लिए आते है यह सुन्दरता के लिए भी जाना जाता है।

error: Content is protected !!