Life Changing Motivation
Motivation

Life Changing Motivation : आपको सफल बना देगी स्वामी विवेकानंद जी की ऐ बाते

Rate this post

Life Changing Motivation : दुनिया का हर एक व्यक्ति खुद को सफल लोगों की सूची में शामिल करना चाहता है। लेकिन क्या वह उन सफल लोगों की बातों को फॉलो करता है? शायद 100 प्रतिशत लोगों में से केवल 2 या 5 प्रतिशत। बस और सिर्फ यही लोग ही इस सूची में शामिल होते है।

स्वामी विवेकानंद जी जोकि हर एक व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है। यदि हम उनके द्वारा दी गई सीख का अनुसरण करने लगें तो लाखों लोगों में भी श्रेष्ठ नज़र आयेंगे। यदि पूरी लगन और इमानदारी से हम इनका अनुसरण करें तो यह हमें श्रेष्ठता प्रदान करेगी। और श्रेष्ठ व्यक्ति हमेशा ही सफल होता है।

किसी महापुरुष ने कहा है –

काबिलियत , काबिलियत का पीछा करो

कामयाबी झक मारके तुम्हारे पीछे आएगी।। “

Life Changing Motivation : आपको सफल बना देगी स्वामी विवेकानंद जी की ऐ बाते

स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दी गई सीख दुनिया में हर व्यक्ति को सफल बना सकती है।

  1. “जितना बड़ा संघर्ष होगा,जीत उतनी ही शानदार होगी।”
  2. “पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है ,फिर विरोध होता है ,और फिर स्वीकार कर लिया जाता है।”
  3. “जब लड़ाई दिल और दिमाग के बीच हो तो हमेशा दिल की सुनना चाहिए।”
  4. “उठो,जागो और तब तक नहीं रुको जव तक की तुम जीत नहीं जाते।”
  5. “जब तक जीना,तब तक सीखना चाहिए क्योंकि अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।”
  6. “एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे दाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।”