Kanyakumari Shaktipeeth Tamil Nadu : कन्याश्राम को कन्याकुमारी शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है। कन्याश्रम में माता सती की पीठ आ गिरी थी। जिस कारण से इस शक्तिपीठ को सर्वाणी के नाम से जाना जाता है।
तमिलनाडु में माता जी का भव्य मंदिर स्थापित है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते है यहाँ पर हर तरफ हरयाली फैले होने के कारण यहाँ का द्रश्य अलग तरह की दिखाई देती है। कन्याश्रम में माता का पृष्ठ भाग गिरा था।