Gujayeshwari Temple Kathmandu Nepal : गुजयेश्रवरी माता मंदिर यह मंदिर नेपाल में स्थित है इसकी सुन्दरता का द्रश्य हर तरफ दिखाई देता है गुजयेश्रवरी माता को माता जगतजननी के नाम से भी जाना जाता है।

गुजयेश्वरी माता का मंदिर, काठमांडु, के नेपाल में स्थित जो एक हिन्दुओं का पवित्र मंदिर है। माना जाता है यहाँ माता सती के शरीर के दोनो घुटने गिरे थे। जो 52 शक्तिपीठों में गिना जाता है।
यहाँ पर माता सती का पवित्र स्थल माना जाता है यहाँ कर लोगों का मानना है, कि इसका नाम गुजयेश्वरी माता का मंदिर है। जिससे देखने के लिए दूर-दूर स लोग माता सती के दर्शन करने के लिए आते है।