पुष्कर मेले की कुछ और खास बातें:

gyanoflife.com

1

पुष्कर, अजमेर से 11 किलोमीटर दूर है।

gyanoflife.com

2

gyanoflife.com

3

पुष्कर में पवित्र पुष्कर झील है और पास में ही ब्रह्मा जी का पवित्र मंदिर है।

पुष्कर, सागरतल से 2,389 फ़ुट की ऊंचाई पर स्थित है।

gyanoflife.com

4

यह दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला है.

gyanoflife.com

5

इसे सबसे बड़ा ऊंट मेला भी कहा जाता है.

gyanoflife.com

6

इस मेले में पशुपालक, किसान, कृषिविद्, और डेयरी उद्योग से जुड़े लोग मवेशियों और ऊंटों को बेचने और खरीदने के लिए आते हैं.

gyanoflife.com

7

इस मेले में लोक संगीत और नृत्य का आयोजन होता है.

gyanoflife.com

8

इस मेले को कार्तिक पूर्णिमा मेले के नाम से भी जाना जाता है.

gyanoflife.com

9

gyanoflife.com

10

राजस्थान में हर साल पुष्कर मेला लगता है. जो अक्टूबर और नवंबर के महीनों में 15 दिन तक चलता है. 

इस मेले को पुष्कर ऊंट मेला या स्थानीय रूप से कार्तिक मेला भी कहा जाता है.

gyanoflife.com

11

राजस्थानी थीम पर हर दिन कालबेलिया और तेरहताली नृत्य देखने दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचेंगे.

gyanoflife.com

12

जो 15 दिन तक चलता है.  

gyanoflife.com

13

2023 में पुष्कर मेला 20 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा. 

gyanoflife.com

14

इसे सबसे बड़ा ऊंट फेस्टिवल भी कहा जाता है.

gyanoflife.com

15

यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला है.

gyanoflife.com

16

इस मेले में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं.

gyanoflife.com

17

मान्यताओं के अनुसार, इस दिन हिंदुओं के सभी देवी-देवता झील में एकत्र होते हैं.

gyanoflife.com

18

इस मेले में भक्तगण एवं पर्यटक श्री रंग जी एवं अन्य मंदिरों के दर्शन करते हैं.

gyanoflife.com

19

gyanoflife.com

20